सांस्कृतिक अवसंरचना

  • राज्य में क्रिकेट व हॉकी प्रमुख खेल हैं | राज्य में नोएडा, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज तथा आगरा जनपदों में बहुत से स्टेडियम हैं | प्रत्येक जनपद में खेल अवसंरचनाएँ हैं जिनमें स्टेडियम, बहुद्देशीय हॉल तथा तरणताल शामिल हैं |
  • उत्तर प्रदेश सरकार के खेल विभाग के 56 स्टेडियम, 49 बहुद्देशीय हॉल, तथा 26 तरणताल हैं | अन्य 10 स्टेडियम, 17 बहुद्देशीय हॉल व 6 तरणताल निर्माणाधीन हैं | 
  • राज्य में मौजूद खेल अवसंरचनाओं में सुधार हेतु  जनपद क्रीडा संवर्धन समितियां हैं |
  • आगरा में ताजमहल व फतेहपुर सीकरी, लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा तथा प्रयागराज का कुम्भ मेला प्रमुख पर्यटक आकर्षण हैं | अन्य दिलचस्पी वाले स्थानों में वाराणसी, मथुरा तथा सारनाथ शामिल हैं |