हम कृत संकल्प हैं कि प्रवासी भारतीय विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट सभी उपयोगकर्ताओं की पहुँच में हो भले ही वे किसी भी डिवाइस, तकनीक अथवा क्षमता के धारक हों | यह वेबसाइट इस उद्देश्य के साथ निर्मित की गई है कि इसके अपयोगकर्ताओं को इस तक अधिकतम पहुँच व उपयोगिता प्रदान की जा सके | परिणामस्वरूप यह वेबसाइट डेस्कटॉप/ लैपटॉप तथा वेब आधारित मोबाइल से कहीं भी प्रयोग में ली जा सकती है |
हमने अपने सभी प्रयास किए हैं कि इस वेबसाइट में उपलब्ध सभी सूचनाएँ दिव्यांग जनों हेतु भी सरल पहुँच में हों | उदाहरणार्थ, उपयोगकर्ता जो दृष्टि बाधित हो वह भी सहायक प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके सूचनाओं तक पहुँच सकता है, यथा स्क्रीन रीडर तथा स्क्रीन मैग्नीफ़ायर आदि |
हमारा यह भी उद्देश्य है कि हम मानकों के अनुसार वेबसाइट का निर्माण करे व उपयोग तथा वैश्विक डिज़ाइन का अनुसरण करें जिससे वेबसाइट के सभी आगंतुकों को सहायता प्राप्त हो सके |
इस वेबसाइट का निर्माण एक्सएचटीएमएल 1.0 ट्रांज़ीशनल का प्रयोग करते हुए किया गया है ताकि भारत सरकार द्वारा जारी वेबसाइइट निर्माण के दिशानिर्देशों का पालन हो सके | यह वेबसाइट वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टीयम (डब्ल्यू सी 3) द्वारा प्रतिपादित वेब कंटेन्ट एक्सेसेबिलिटी गाइडलाइंस के लेवल ए में उल्लिखित दिशानिर्देशों का भी पालन करती है | सूचनाओं का एक भाग वेबसाइट में उपलब्ध वाह्य वेबसाइट के लिंक्स के माध्यम से भी उपलब्ध करवाया गया है | वाह्य वेबसाइट्स का निर्माण संबन्धित विभाग द्वारा किया गया है जो अपनी वेबसाइट की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु उत्तरदायी हैं |
प्रवासी भारतीय विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अपनी वेबसाइट पर दिव्यांग जनों द्वारा पहुँच बनाए जाने हेतु प्रयासरत है | यद्यपि वर्तमान में पी डी एफ़ (पोर्टेबल डाक्यूमेंट फॉर्मेट) फ़ाइल्स तक दिव्यांग जनों को पहुँच प्रदान नहीं की जा सकी है | इसके अलावा, हिन्दी भाषा में उपलब्ध जानकारी तक भी दिव्यांग जनों की पहुँच नहीं है |
यदि आपके पास वेबसाइट की पहुँच से संबन्धित कोई समस्या अथवा सुझाव हो तो कृपया हमें लिखें ताकि हम आपकी सहायता करने में सक्षम हो सकें | अपनी संपर्क सूचना के साथ कृपया अपनी समस्या की प्रकृति हमसे साझा करें |