अस्वीकरण

प्रवासी भारतीय विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वेबसाइट का निर्माण इस उद्देश्य के साथ किया है ताकि विभाग से संबन्धित व्यक्तियों को सभी उपयोगी सूचनाएँ एक ही पटल पर प्राप्त हो सकें | वेबसाइट पर सभी मान्य व सत्य सूचनाएँ उपलब्ध करवाने के पूर्ण प्रयत्न किए गए हैं | फिर भी कुछ त्रुटियाँ होना संभव है | यदि आपने ऐसी किसी त्रुटि का अनुभव किया है, तो आपसे निवेदन है कि हमसे संपर्क करें | त्रुटियों को सामने लाने हेतु हम आपके आभारी होंगे व अपने पूर्ण प्रयास करेंगे कि त्रुटियों को सही किया जा सके व वेबसाइट को अद्यतित रखा जा सके |

वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेज़ों में निजी संस्थानों तथा अन्य लोगों द्वारा प्रदान की गई सूचना भी है | उन सूचनाओं की सत्यता, संबद्धता, अध्ययन स्रोत व पूर्णता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है | हम इसकी गारंटी भी नहीं देते |

इस वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना मात्र लोगों के लाभ के उद्देश्य से है | इससे उन्हें विभाग के विरुद्ध कोई विधिक अधिकार अथवा उत्तरदायित्व नहीं मिल जाता | सूचनाओं की सटीकता तथा प्रक्रिया के भली प्रकार अपनाए जाने हेतु सभी संभव प्रयास किए गए हैं | फिर भी विभाग किसी प्रकार की असावधानी अथवा टाइपिंग त्रुटि हेतु उत्तरदायी नहीं है | यदि आपको प्रतीत होता है कि कोई सूचना सत्य नहीं है तथा उसमें संशोधन की आवश्यकता है, तो आप सुधार हेतु अपना मत दे सकते हैं | वेबसाइट में उपलब्ध विवरण/फॉर्म्स (ए डी एफ़ फ़ाइल) की दोनों प्रकार की कापियाँ (सॉफ्ट तथा हार्ड) ली जा सकेंगी | यह हो सकता है कि डाटा कन्वर्ट करते समय कुछ डौक्यूमेंट्स की फ़ौरमेटिंग में परिवर्तन आ जाये | कनवर्ज़न में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के यथासंभव प्रयत्न किए गए हैं | फिर भी कुछ गड़बड़ियाँ हो सकती हैं | यदि आपको इस संबंध में फिर भी कोई समस्या है, तो आपसे निवेदन है कि मूल दस्तावेज़ों की छाया प्रतियों का अवलोकन करें अथवा हमसे संपर्क करें | इसके अतिरिक्त हम वेबसाइट के किसी लिंक की नीतियों अथवा प्रक्रिया के प्रति उत्तरदायी नहीं हैं |