प्रवासी भारतीय सुविधा केंद्र (ओआईएफसी), प्रवासी भारतीय मंत्रालय तथा कंफेडरेशन ऑफ इंडियन सोसाइटी की सार्वजनिक-निजी गैर-लाभकारी पहल है जिसकी स्थापना वर्ष 2007 में निम्न उद्देश्यों से हुई थी:
- प्रवासी भारतीयों के निवेश को भारत में बढ़ावा देना तथा व्यवसाय भागीदारी की सुविधा प्रदान करना।
- ज्ञान नेटवर्क के प्रसार को स्थापित करना तथा उसका रखरखाव करना।
- निवेश संबंधी समस्त सूचना हेतु क्लियरिंग हाउस के रूप में कार्य करना।
- प्रवासी भारतीयों हेतु निवेश अवसरों के लिए भारतीय प्रदेशों की सहायता करना; व
- पीआईओ तथा एनआरआई को परामर्श सेवा प्रदान करना।
ओआईएफसी, विशिष्ट प्रवासी भारतीयों के परिषद, उद्योग लीडर्स तथा शासन के वरिष्ठ नीति व्यवस्थापकों द्वारा शासित व नियंत्रित किया जाता है।
ओआईएफसी अपने जानकार सहयोगियों (नॉलेज पार्टनर) ऐसी फर्म/कंपनी जो विदेशी निवेश परामर्श, नियामक स्वीकृतियों, बाज़ार अनुसंधान, संयुक्त उद्यम भागीदारी, परियोजना वित्तीयन, एकाउंटिंग, कर-निर्धारण, विधिक, पोर्टफोलियो निवेश तथा अन्य में विशेषज्ञ हैं, की सहायता से अप्रवासी भारतीयों को निवेश संबंधी जानकारी तथा व्यवसाय सुविधा सेवा प्रदान कर रहा है।
वर्तमान में ओआईएफसी की गतिविधियों में आप्रवासी भारतीयों तथा पीआईओ द्वारा विभिन्न मुद्दों पर समस्या का सामना करने पर समाधान किया जाना, मज़बूत ऑनलाइन व्यवसाय संबंधी नेटवर्किंग पोर्टल, सदस्य राज्यों की परियोजनाओं का प्रोजेक्शन, 16 X 5 लाईव फेसिलिटेशन सेवा, विभिन्न देशों में निवेशक पारस्परिक सभा, भारत तथा विदेश में बाज़ार हेतु मंच स्थापित करना, शामिल है।
अन्य जानकारी हेतु www.oifc.in पर जाएं।
अप्रवासी भारतीय सुविधा केंद्र
कंफेडरेशन ऑफ इंडियन सोसाइटी द्वारा,
249- एफ, सेक्टर 18, उद्योग विहार, फेज़ IV, गुड़गांव -122 015
हरियाणा, भारत
संपर्क विवरण: +91 124 4014055, +91 124 4309446
ईमेल: oifc@cii.in
वेबसाइट: www.oifc.in