वन्यजीव अभ्यारण्य तथा प्राणी-उद्यान

  • वन्यजीव अभ्यारण्य तथा प्राणी-उद्यान
  • उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण व वनाच्छादन का कुल क्षेत्रफल 22,121 वर्ग किमी है जो कुल 2,40,928 वर्ग किमी का 9.18% है | यह राष्ट्रीय वन नीति, 1988 में निर्धारित 33.33% के स्तर से बहुत ही कम है | उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है | उत्तर प्रदेश में वन विभाग की स्थापना 1855 में हुई थी | प्रदेश में बढ़ती हुई जनसंख्या तथा विकासात्मक उद्देश्यों हेतु भूमि की लगातार मांग के दृष्टिगत निर्धारित 33.33% के लक्ष्य को पाना दुष्कर प्रतीत होता है | अन्य प्रमुख कारणों में इमारती लकड़ी, जलाने की लकड़ी, चारा तथा लघु एवं कुटीर उद्योगों में वनीय उत्पादों की बढ़ती हुई मांग है |


    • उत्तर प्रदेश में अनेकों वन्य जीव अभ्यारण्य हैं |
    • निम्नलिखित सूची इन वन्यजीव अभ्यारण्यों के स्थान व निकटतम रेल/सड़क मार्ग को दर्शाती है :-

    वन्यजीव अभ्यारण्य पार्क स्थिति सर्वाधिक निकटवर्ती रेल/सड़क स्थान
    सुहेलवा वन्यजीव अभ्यारण्य तपोवन लॉज, जनपद बलरामपुर गोंडा (42 किमी)
    किशनपुर अभ्यारण्य नेपाली तराई, जनपद लखीमपुर खीरी बाघ, तेंदुआ, स्वैम्प हिरण             मैलानी (20 किमी)
    कतर्नियाघाट अभ्यारण्य नेपाली तराई, जनपद बहराइच बाघ, तेंदुआ, स्वैम्प हिरण, चीतल, नीलगाय, सांभर बिछिया (4 किमी)
    नवाबगंज पक्षी अभ्यारण्य जनपद-उन्नाव            एवियन फ़ाना कौशांबी (8किमी) नवाबगंज यूपी एसटीडीसी आवास उपलब्ध
    हस्तिनापुर अभ्यारण्य जनपद- मेरठ, मुज़फ्फ़रनगर, गाज़ियाबाद, बिजनौर, ज्योतिबा फुले नगर चीतल, सांभर,नीलगाय, तेंदुआ, लकड़बग्घा मेरठ (35 किमी)
    राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य जनपद- आगरा, इटावा मगर, घड़ियाल, चिंकारा, सांभर, नीलगाय, भेड़िया  आगरा (70 किमी), इटावा (15 किमी)
    महावीर स्वामी अभ्यारण्य जनपद- ललितपुर तेंदुआ, नीलगाय, जंगली भालू, सांभर  ललितपुर (30किमी)
    रानीपुर अभ्यारण्य जनपद – बांदा, चित्रकूट स्लोथ भालू, काला हिरण, स्पर फ़ोल,चित्रित तीतर, चिंकारा कर्वी (25किमी)
    चंद्रप्रभा अभ्यारण्य जनपद- चंदौली तेंदुआ, चिंकारा, सांभर,चीतल, मोर वाराणसी, मुगल सराय (65 किमी)/चकिया (20किमी)
    कैरमूर अभ्यारण्य जनपद  - मिर्जापुर व सोनभद्र तेंदुआ, काला हिरण, चीतल, रेटल , मोर           चुर्क (20 किमी)
    लाख बहोसी अभ्यारण्य जनपद  - कन्नौज फिशिंग कैट, नीलगाय, गीदड़, मोंगूज़, बंदर स्थानीय/ परवासी पक्षी कन्नौज (40किमी)
    समसपुर अभ्यारण्य जनपद  - रायबरेली गीदड़, मोंगूज़, खरगोश, स्थानीय/प्रवासी पक्षी ऊंचाहार (19किमी)/ सलोन (10किमी)
    सुहेलवा अभ्यारण्य जनपद  - बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती बाघ, चीतल, तेंदुआ, भालू, सूअर, जंगली बिल्ली, चिड़ियाँ बलरामपुर (60 किमी)
    संडी  अभ्यारण्य जनपद  - हरदोई गीदड़, मोंगूज़, नीलगाय, स्थानीय/प्रवासी पक्षी हरदोई (19 किमी)
    बखीरा अभ्यारण्य जनपद  - संत कबीर नगर गीदड़, मोंगूज़, नीलगाय, स्थानीय/प्रवासी पक्षी संत कबीर नगर (20 किमी)
    पटना अभ्यारण्य जनपद  - एटा फिशिंग कैट, गीदड़, मोंगूज़, खरगोश, नीलगाय, बंदर, लोमड़ी, स्थानीय/प्रवासी पक्षी जलेसर (10 किमी)
    सुर सरोवर अभ्यारण्य जनपद  - आगरा गीदड़, मोंगूज़, खरगोश, स्थानीय/प्रवासी पक्षी आगरा (20 किमी)
    सुरहा ताल अभ्यारण्य जनपद  - बलिया गीदड़, मोंगूज़, नीलगाय, बंदर  स्थानीय/प्रवासी पक्षी बलिया (30 किमी)
    विजय सागर अभ्यारण्य जनपद  - महोबा गीदड़, मोंगूज़, जंगली बिल्ली, स्थानीय/प्रवासी पक्षी महोबा (4 किमी)
    सामन अभ्यारण्य जनपद  - मैनपुरी गीदड़, मोंगूज़, खरगोश, स्थानीय/प्रवासी पक्षी मैनपुरी (38 किमी)
    पार्वती अरगा अभ्यारण्य जनपद  - गोंडा गीदड़, मोंगूज़, खरगोश, नीलगाय,जंगली बिल्ली, स्थानीय/प्रवासी पक्षी गोंडा (40 किमी)
    ओखला अभ्यारण्य जनपद  - गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर स्थानीय/प्रवासी पक्षी दिल्ली (15 किमी) /ओखला (15 किमी)
    सोहागी बरवा अभ्यारण्य जनपद  - महाराजगंज बाघ, तेंदुआ, चीतल, भालू, जंगली बिल्ली, जंगली भालू, अजगर गोरखपुर (56 किमी)/महराजगंज (50 किमी)
    कछुआ अभ्यारण्य जनपद  - वाराणसी कछुओं की प्रजातियाँ, गंगा डॉल्फ़िन , जलीय प्राणी वाराणसी

    विवरण

    वन विभाग बहुत से राष्ट्रीय पार्कों व अभ्यारण्यों में आवास सुविधा प्रदान करता है |

    अधिक जानकारी हेतु, कृपया यहाँ क्लिक करें अथवा हमसे संपर्क करें
    मुख्य वन्यजीव वार्डन,
    17-राणा प्रताप मार्ग, लखनऊ
    दूरभाष : 0522-2206584