उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों हेतु एक वेब आधारित ऑनलाइन सेवा ‘निवेश मित्र’ शुरु की गई है जिसके माध्यम से इच्छुक उद्यमी उत्तर प्रदेश में अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं | निवेश संवर्धन देने हेतु उद्योग बंधु एक राजकीय अभिकरण है जो इस परियोजना को लागू करने हेतु बतौर नोडल अभिकरण कार्य करती है।
निवेश मित्र एक साधारण, यूज़र फ्रेंडली, उद्यमी केंद्रित वेब आधारित एप्लीकेशन है जो मौजूदा तथा भावी निवेशकों व उद्यमियों को संबंधित विभागों से सुगमतापूर्वक व “न्यूनतम भागदौड़” के साथ ऑनलाइन अनुमति/अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाता है। अब उद्यमियों को मैन्युअली आवेदन पत्र भरने तथा जमा करने में नीचे से ऊपरी स्तर तक संपर्क साधने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और ना ही किसी प्रकार के उद्योग को स्थापित करने हेतु विभिन्न प्रकार के संलग्नकों अथवा दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी। उद्यमियों द्वारा स्थापित की जाने वाली इकाइयों के आकार, स्थापना स्थल तथा अन्य कारकों के आधार पर इन स्वीकृतियों व प्रारूपों की आवश्यकता भी भिन्न भिन्न हो सकती है | यह सत्य है कि अधिकतर इस प्रक्रिया में बहुत कम जानकारी उपलब्ध रहती है जिसके कारण बहुत अधिक समय, पैसा व ऊर्जा व्यर्थ जाती है। यह कहना गलत नहीं होगा किऔद्योगिक विकास के उचित विनियमन और सुविधा के लिए ये महत्वपूर्ण आवश्यकताएं हैं।
वर्तमान में निम्नलिखित सरकारी विभागों को निवेश मित्र के अधीन जोड़ा जा चुका है:
- उद्योग निदेशालय
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
- वाणिज्यिक कर
- ऊर्जा
- आबकारी
- फैक्टरी
- श्रम
- अग्नि
- विद्युत सुरक्षा
- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
- वन
अधिक जानकारी हेतु कृपया यहां क्लिक करें।