अवलोकन
- वस्त्र तथा कपड़ा उद्योग के संवर्धन हेतु, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम ने ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद में वस्त्र पार्क तथा जनपद कानपुर के रूमा में होज़री पार्क की स्थापना की है |
- दोनों ही पार्कों में उद्योग विशिष्ट अवसंरचनाएँ उपलब्ध हैं |
स्थिति
गाजियाबाद: दिल्ली सीमा से 2.5 किमी दूर ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद में वस्त्र पार्क
कानपुर: कानपुर नगर से 10 किमी दूर स्थित रूमा में कपड़ा होज़री पार्क
विशिष्टताएँ
- कपड़ा प्रशिक्षण केंद्र, फैशन डिजाइन केंद्र, गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला, कार्यशाला सह औज़ार कक्ष, सामान्य प्रवाह उपचार संयंत्र, कान्फ्रेंस हाल, महिला छात्रावास
- वस्त्र प्रशिक्षण एवं डिज़ाइन केंद्र (एटीडीसी) द्वारा संचालित कपड़ा-प्रशिक्षण केंद्र दोनों पार्कों में उपलब्ध हैं |
- बेंगलुरु की एएलटी लिमिटेड दोनों ही स्थानों पर प्रशिक्षण महाविद्यालय/फैशन डिज़ाइन केंद्र/गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाएँ स्थापित कर रही है |
वर्तमान स्थिति
अवसंरचनात्मक सुविधाएं यथा सड़कें, नालियाँ व पुलियाँ, आंतरिक विद्युतीकरण तथा तथा जल वितरण पाइप लाइन संबंधी कार्य दोनों परियोजनाओं में पूर्ण हो चुके हैं |