निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क (ईपीआईपी)

अवलोकन

Export Promotion Industrial Park(EPIP)
  • उत्तर प्रदेश से निर्यात को बढ़ावा देने हेतु गौतम बुद्ध नगर व आगरा में दो निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क स्थापित किए गए हैं |
  • गौतम बुद्ध नगर में ईपीआईपी 200 एकड़ के क्षेत्र में विकसित किया गया है |  यहाँ औद्योगिक भूखंड की वर्तमान दरें 82 अमेरिकी डालर प्रति वर्ग मीटर है |
  • li>ईपीआईपी आगरा 102 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया है | यहाँ औद्योगिक भूखंड की वर्तमान दरें 74 अमेरिकी डालर प्रति वर्ग मीटर है |

स्थिति

गौतम बुद्ध नगर व आगरा

विशिष्टताएँ

  • विभिन्न प्रकार की वस्तुओं व सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु अवसंरचनात्मक सुविधाएं
  • ईपीआईपी में स्थित एकाइयों द्वारा उनके कुल उत्पादन के 33% भाग का निर्यात
  • गौतम बुद्ध नगर ईपीआईपी में फैक्ट्रियों में बना बनाया स्थान उपलब्ध है

वर्तमान स्थिति

ईपीआईपी गौतम बुद्ध नगर – 169 इकाइयों नें उत्पादन व निर्यात प्रारम्भ कर दिया है तथा 36 इकाइयों में संयंत्र निर्माण का कार्य प्रारम्भ है |