कौशल उन्नयन और प्रशिक्षण कार्यक्रम
कभी-कभी नौकरी साधकों में वांछित कौशल नहीं होता है जिसकी नौकरी में आवश्यकता होती है जिसकी माँग विदेशी नियुक्ता ने प्रस्तुत की है इसलिये नौकरी साधकों को पर्याप्त प्रशिक्षण और ओरिएंटेशन प्रदान करना महत्वपूर्ण है। कौशल उन्नयन में तकनीकी अनुशिक्षण, अंग्रेज़ी बोलना, संचार कौशल, कंप्यूटर कौशल तथा सॉफ्ट स्किल्स शामिल है। साथ में भर्ती प्रक्रिया वीजा, रोजगार अनुबंध तथा इमिग्रेशन आदि की कक्षाएँ भी आयोजित कराई जाती हैं।
यूपीएफसी को पहले से ही तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख से लागू शुल्क पर प्रशिक्षण और कौशल परीक्षण प्रदान करने की मंजूरी मिल चुकी है जिसे शीघ्र ही अधिसूचित किया जाएगा।